37.5 C
Delhi
Friday, July 25, 2025
- Advertisment -

Gautam Adani Net Worth: चौंकाने वाला खुलासा; गौतम अदाणी की सैलरी जानकर रह जाएंगे दंग!

Gautam Adani Net Worth : अदाणी समूह की नौ लिस्टेड कंपनियों में से उन्होंने सिर्फ दो से ही वेतन लिया. यह आंकड़ा 2023-24 के 9.26 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% ज़्यादा है.

Gautam Adani Net Worth: भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अदाणी की सैलरी जानकर आप चौंक जाएंगे. 31 मार्च, 2025 को खत्म हुए वित्त वर्ष में गौतम अदाणी को कुल 10.41 करोड़ रुपये का वेतन मिला. यह राशि न केवल उद्योग के उनके अधिकांश बड़े प्रतिद्वंद्वियों से कम है, बल्कि उनकी अपनी ही कंपनियों के कुछ टॉप अधिकारियों की सैलरी से भी कम है. अदाणी समूह की नौ लिस्टेड कंपनियों में से उन्होंने सिर्फ दो से ही वेतन लिया. यह आंकड़ा 2023-24 के 9.26 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% ज़्यादा है.

किस ग्रुप से कितने पैसे लिए अदाणी ने

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL), जो अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी है, से गौतम अदाणी को 2024-25 के लिए 2.26 करोड़ रुपये वेतन और 28 लाख रुपये भत्ते व अन्य लाभ मिले. इसके अलावा, उन्होंने अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) से 7.87 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें 1.8 करोड़ रुपये वेतन और 6.07 करोड़ रुपये कमीशन के तौर पर शामिल थे.

मुकेश अंबानी नहीं लेते वेतन, अदाणी का पारिश्रमिक दूसरों से भी कम

दिलचस्प बात यह है कि भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कोविड-19 महामारी के बाद से वेतन लेना बंद कर दिया है. गौतम अदाणी का वेतन भारत के कई बड़े कारोबारी घरानों के प्रमुखों से काफी कम है. उदाहरण के लिए, सुनील भारती मित्तल को 2023-24 में 32.27 करोड़ रुपये, राजीव बजाज को 53.75 करोड़ रुपये, पवन मुंजाल को 109 करोड़ रुपये, एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन को 76.25 करोड़ रुपये और इंफोसिस के सीईओ सलिल एस पारेख को 80.62 करोड़ रुपये मिले थे.

अपने ही अधिकारियों से कम है अदाणी की सैलरी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गौतम अदाणी का वेतन उनके अपने ही समूह की कंपनियों के कुछ मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEOs) से भी कम है. अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ विनय प्रकाश को 69.34 करोड़ रुपये मिले, जिसमें 4 करोड़ रुपये वेतन और 65.34 करोड़ रुपये भत्ते तथा अन्य प्रोत्साहन शामिल थे. इसी तरह, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के प्रबंध निदेशक विनीत एस जैन को 11.23 करोड़ रुपये मिले, जबकि समूह के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने वित्त वर्ष 2024-25 में 10.4 करोड़ रुपये कमाए. यह दर्शाता है कि अदाणी खुद अपने लिए कम वेतन लेते हैं, जबकि उनके अधिकारी कहीं ज़्यादा कमाते हैं.

इसे भी पढ़ें-

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए Hellocities24 कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
34 ° C
34 °
34 °
51 %
5.3kmh
100 %
Fri
33 °
Sat
34 °
Sun
35 °
Mon
34 °
Tue
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close