19.1 C
Delhi
Friday, October 24, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर में रेलवे का बड़ा विस्तार; न्यू टर्मिनल, नई लाइनें और विद्युतीकरण का काम शुरू

Bhagalpur News: भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है! रेलवे ने यहां कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया है, जिससे न केवल कनेक्टिविटी बेहतर होगी बल्कि यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी. पीरपैंती-गोड्डा नई रेल लाइन के साथ ही न्यू भागलपुर टर्मिनल की तैयारी भी जोरों पर है.

4.5 करोड़ से ज्यादा में ओएचई और स्विचिंग साइड का काम

मालदा मंडल के अभियंताओं के अनुसार, रेलवे 4.5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (ओएचई) और स्विचिंग साइड का काम करा रहा है. यह रेलवे के नए कार्यों का ही हिस्सा है, जो भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है.

तीसरी और चौथी रेल लाइन का प्रस्ताव

क्षेत्र में रेल क्षमता को बढ़ाने के लिए, तीसरी और चौथी रेल लाइन का प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इस महत्वपूर्ण परियोजना को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी से मंजूरी मिलनी बाकी है. यह मंजूरी मिलने के बाद भागलपुर से ट्रेनों की आवाजाही और सुगम हो जाएगी.

आधारभूत ढांचे में बदलाव

रेलवे अपनी इन तीन बड़ी परियोजनाओं के लिए आधारभूत ढांचे में व्यापक बदलाव कर रहा है. साहिबगंज में वाशिंग पिट लाइन और पीरपैंती में गुड्स साइडिंग में ओएचई का काम किया जाएगा. इसके साथ ही, मेन लाइन से यार्ड और साइडिंग्स की अलग व्यवस्था की जा रही है.

नया स्विचिंग स्टेशन

नई व्यवस्था के तहत, भागलपुर के अलावा जमालपुर, सकरीगली और मालदा टाउन में 4 करोड़ 56 लाख 36 हजार रुपये की लागत से स्विचिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने इस काम के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इच्छुक एजेंसियां 12 से 26 जून के बीच रेलवे की वेबसाइट पर जाकर टेंडर में हिस्सा ले सकती हैं.

न्यू भागलपुर टर्मिनल और विक्रमशिला-कटरिया पुल

न्यू भागलपुर टर्मिनल के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होकर पूर्व रेलवे के मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है. अब इसे रेलवे बोर्ड में मूल्यांकन के लिए भेजा गया है.

इसके अलावा, बड़हरवा से किऊल तक तीसरी और चौथी लाइन बिछाने की मंजूरी भी जल्द मिल सकती है. यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड से प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी के पास भेजा जाएगा.

न्यू भागलपुर टर्मिनल और विक्रमशिला-कटरिया पुल

एक और बड़ी खबर यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही विक्रमशिला-कटरिया रेल पुल के शिलान्यास के लिए बिहार आ सकते हैं. सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस बारे में जानकारी दी थी.

ये सभी परियोजनाएं मिलकर भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में रेल कनेक्टिविटी को एक नया आयाम देंगी, जिससे यात्रियों को बेहतर और तेज आवागमन की सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
25 ° C
25 °
25 °
100 %
0kmh
3 %
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °
Mon
32 °
Tue
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें