31.1 C
Delhi
Thursday, October 23, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज की बायोपिक ‘मेंहीं – एक विचार’ का फर्स्ट लुक जारी

Bhagalpur News: संतमत के महान प्रवर्तक और बीसवीं सदी के दिव्य संत, परमाराध्य महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के जीवन और विचारों पर आधारित हिंदी फिल्म “मेंहीं – एक विचार” का फर्स्ट लुक रविवार को भागलपुर स्थित कुप्पाघाट आश्रम में एक भव्य आध्यात्मिक समारोह के दौरान जारी किया गया. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया, जिसमें संतमत से जुड़े हजारों श्रद्धालुओं और साधकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का मंच संचालन सत्यप्रकाश बाबा और प्रियंका ने किया.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस अवसर पर कहा, “यह आयोजन आध्यात्मिकता और तकनीक का संगम है, जहां परंपरा भविष्य से मिलती है. मेहीं फ़िल्म और आश्रम के  मोबाइल एप और वेबसाइट के माध्यम से अब संतमत का संदेश, सत्संग, भजन, साहित्य और मार्गदर्शन देश-दुनिया के कोने-कोने में पहुंचेगा. महर्षि मेंहीं जी की शिक्षाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए पथप्रदर्शक बनेंगी।”

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “यह हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि महर्षि मेंहीं जी के जीवन पर इतनी सुंदर और प्रेरणादायक फिल्म बनाई गई है. यह फिल्म समाज के हर वर्ग को नई ऊर्जा और विचार देगी, खासकर युवा पीढ़ी के लिए यह एक अमूल्य मार्गदर्शन साबित होगी.”

फिल्म ‘मेंहीं – एक विचार’ एक आध्यात्मिक प्रयास

फिल्म “मेंहीं – एक विचार” के निर्देशक दीपक साह ने बताया कि यह फिल्म केवल एक बायोपिक नहीं है, बल्कि भारत की आध्यात्मिक विरासत को सिनेमा के माध्यम से जनमानस तक पहुंचाने का एक गंभीर और भावनात्मक प्रयास है. फिल्म में महर्षि मेंहीं जी के त्याग, तपस्या, ज्ञान और समाज सेवा के आयामों को दर्शाया गया है, जिससे हर वर्ग के दर्शक प्रेरित होंगे.

अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा कुप्पाघाट के अध्यक्ष अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि कुप्पाघाट ने सिर्फ भागलपुर ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के अनुयायियों के लिए इस तरह के पोर्टल और ऐप का निर्माण किया है, जिसके तहत विश्व स्तर के अनुयायी संत श्री मेंहीं जी के जीवन से जुड़ पाएंगे और जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. उन्होंने इसे श्रद्धालुओं, भक्तों के साथ-साथ पूरे भागलपुर, प्रदेश और देश के लिए गर्व की बात बताया.

अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा, कुप्पाघाट के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने कहा, “यह क्षण केवल एक फिल्म विमोचन नहीं, बल्कि संतमत की चेतना को एक नई दिशा देने का अवसर है. इस आयोजन की तैयारी लंबे समय से चल रही थी, और आज यह सपना साकार हो रहा है.”
इस फिल्म का निर्माण अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा, कुप्पाघाट और अवर पाथ एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है. फिल्म का निर्देशन दीपक साह ने किया है.

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

आयोजन में मुख्य रूप से स्वामी सत्यानंद बाबा, पूज्य गुरु सेवी भागीरथ बाबा, प्रमोद बाबा, विधानपार्षद एन के यादव, लोजपा रामविलास की प्रदेश महासचिव संगीता तिवारी, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, कहलगांव विधायक पवन यादव, बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेन्द्र, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, महापौर डॉ बसुंधरा लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, अररिया भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, महासभा के उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, प्रियंका चौहान, अवर पाथ इंटरटेनमेंट के डायरेक्टर रवि रंजन सहित साधु-संत, समाजसेवी, संतमत विचारक, श्रद्धालु व अन्य थे.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
31 ° C
31 °
31 °
62 %
2.1kmh
75 %
Thu
30 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
32 °
Mon
32 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें