34 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025
- Advertisment -

Power Project: बिहार के भागलपुर में बाउंड्री वॉल और पावर प्लांट निर्माण में बाधा, एजेंसियां नहीं ले रहीं रुचि

Power Project: बीएसपीजीसीएल(BSPGCL) अब एक नया रास्ता अपना रही है. कंपनी ने फिर से टेंडर जारी किया है और इस बार वह खुद ठेका एजेंसियों से सीधे संपर्क कर उन्हें इस टेंडर में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी.

Power Project: बिहार के भागलपुर ज़िले के पीरपैंती में बनने वाले थर्मल पावर प्लांट की चहारदीवारी का काम लगातार देरी का शिकार हो रहा है. इसकी मुख्य वजह यह है कि बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (BSPGCL) को इस निर्माण कार्य के लिए कोई ठेका एजेंसी नहीं मिल पा रही है. कंपनी ने कई बार टेंडर जारी किए, लेकिन कोई भी एजेंसी इसमें रुचि नहीं ले रही है, जिसके चलते बार-बार टेंडर रद्द करने पड़ रहे हैं.

बीएसपीजीसीएल(BSPGCL) अब एक नया रास्ता अपना रही है. कंपनी ने फिर से टेंडर जारी किया है और इस बार वह खुद ठेका एजेंसियों से सीधे संपर्क कर उन्हें इस टेंडर में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी. जब तक कोई उपयुक्त एजेंसी नहीं मिल जाती, तब तक चहारदीवारी का काम शुरू नहीं हो पाएगा, जिससे पूरे प्रोजेक्ट में और अधिक देरी होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें-

19 जून को खुलेगी तकनीकी बिड

चहारदीवारी के निर्माण के लिए जारी की गई नई निविदा की तकनीकी बिड 19 जून को खोली जाएगी. इसके बाद वित्तीय बिड खोली जाएगी और ठेका एजेंसी का चयन किया जाएगा. टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि भी 19 जून ही निर्धारित की गई है.

23 करोड़ की लागत से बनेगी चहारदीवारी

इस थर्मल पावर प्लांट की चहारदीवारी का निर्माण करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से होगा. चयनित एजेंसी को यह काम 12 महीने के भीतर पूरा करना अनिवार्य होगा.

थर्मल पावर प्लांट के लिए भी नहीं मिल रही एजेंसी

पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट के मुख्य निर्माण के लिए भी बीएसपीजीसीएल को ठेका एजेंसी ढूंढने में मुश्किल हो रही है. बताया जा रहा है कि इसके लिए रखी गई शर्तें काफी कठिन हैं. प्लांट के निर्माण में बीएसपीजीसीएल कोई पैसा खर्च नहीं करेगी; बल्कि ठेका एजेंसी ही इसका निर्माण कराएगी और बिजली बेचकर इसकी भरपाई करेगी. इस शर्त की वजह से कोई भी एजेंसी आगे नहीं आ रही है और निविदा में कोई रुचि नहीं दिखा रही है.

दूसरी बार के एक्सटेंशन के बाद, अब निविदा की तकनीकी बिड 16 जून को खोली जाएगी. टेंडर भरने की अंतिम तिथि 12 जून निर्धारित की गई थी, जबकि ऑनलाइन टेंडर भरने की अंतिम तिथि 13 जून रखी गई थी.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
32.5 ° C
32.5 °
32.5 °
53 %
1.7kmh
100 %
Sun
33 °
Mon
39 °
Tue
38 °
Wed
40 °
Thu
40 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close