32.3 C
Delhi
Sunday, September 7, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Chirag Paswan :  चिराग पासवान लड़ सकते हैं बिहार विधानसभा चुनाव, पार्टी ने भेजा प्रस्ताव

- Advertisement -

Chirag Paswan : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. पार्टी के सांसद अरुण भारती ने बताया कि पार्टी की ओर से चिराग पासवान को यह प्रस्ताव भेजा गया है कि वे विधानसभा चुनाव लड़ें. चिराग पासवान ने हमेशा मीडिया से कहा है कि अगर उनकी पार्टी कहेगी तो वे चुनाव लड़ेंगे.

क्यों आया यह प्रस्ताव?

अरुण भारती के मुताबिक, बिहार को युवा नेताओं की जरूरत है और पार्टी चाहती है कि चिराग पासवान राज्य की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएं. अगर वे इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो उनकी सीट का फैसला बाद में किया जाएगा.

क्या चिराग बनेंगे मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री?

इस सवाल पर कि क्या चिराग पासवान बिहार के अगले मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं, अरुण भारती ने स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरों पर लड़ा जाएगा. हालांकि, उन्होंने जोर दिया कि बिहार के विकास के लिए चिराग पासवान को बड़ी भूमिका में आना होगा.

अब तक केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं चिराग

चिराग पासवान ने हाल ही में बिहार की राजनीति में सक्रिय होने और राज्य के विकास में भूमिका निभाने की इच्छा जताई थी. इसी के बाद से उनके विधानसभा चुनाव लड़ने और चुनाव बाद सरकार में उनकी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान की तरह ही अब तक केंद्रीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं. वे वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हैं.
उन्होंने 2014 और 2019 में जमुई से लोकसभा चुनाव जीता था. 2024 में वे हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए, जो उनके पिता की पारंपरिक सीट रही है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
32.2 ° C
32.2 °
32.2 °
56 %
0.8kmh
96 %
Sun
32 °
Mon
35 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें