28.2 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025
- Advertisment -

West Bengal: दक्षिणेश्वर स्टेशन का कायाकल्प: यात्रियों और श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधा और सुरक्षा

Kolkata News: पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल ने दक्षिणेश्वर स्टेशन पर यात्रियों और प्रसिद्ध काली मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए बड़ा सुधार किया है. अब यह स्टेशन ज़्यादा सुरक्षित, साफ़-सुथरा और देखने में भी सुंदर हो गया है. यह काम सियालदह के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव सक्सेना के मार्गदर्शन में और वरिष्ठ मंडल अभियंता (कॉर्ड) श्री सचिन सुमन व वरिष्ठ मंडल अभियंता (1) श्री अभय कुमार की देखरेख में पूरा हुआ है.

क्या-क्या हुआ है खास?

इस परियोजना में कई अहम बदलाव किए गए हैं. सबसे खास है रैंप के दोनों ओर नई जालीदार फेंसिंग का निर्माण, जो लगभग 1300 वर्ग मीटर में फैला है. यह फेंसिंग कूड़ा फेंकने से रोकने और रैंप का इस्तेमाल करने वाले छोटे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगी.

सुरक्षा के साथ-साथ स्टेशन की खूबसूरती पर भी ध्यान दिया गया है. रैंप की दीवारों की मरम्मत की गई है और प्लेटफॉर्म की ग्रिल तथा फेंस को नए रंग में रंगा गया है. प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 की लगभग 900 वर्ग मीटर ग्रिलों की रंगाई हुई है. इसके अलावा, बाउंड्री वॉल की मरम्मत और पेंटिंग का काम भी पूरा हो गया है, जिससे पूरा स्टेशन परिसर अब ज़्यादा आकर्षक दिख रहा है. जालीदार फेंसिंग पर अक्षरों की रंगाई और चिन्हांकन से भी स्पष्टता बढ़ी है.

रेलवे की प्रतिबद्धता

सियालदह के मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव सक्सेना ने कहा, “हम अपने यात्रियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुखद माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” सियालदह मंडल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सबसे ऊपर रखता है और भविष्य में भी अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करता रहेगा.

रेलवे ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे कर्मचारियों का सहयोग करें और स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27.2 ° C
27.2 °
27.2 °
80 %
2.9kmh
95 %
Sun
34 °
Mon
36 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -