35.2 C
Delhi
Sunday, July 27, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: भागलपुर में खेल प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों को मिला मंच

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के विभिन्न संकुलों में 22 से 24 मई तक पांच खेल विधाओं—एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

Bhagalpur News: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं की पहचान और प्रोत्साहन के उद्देश्य से राज्य भर के सरकारी विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं. इसी क्रम में भागलपुर जिले के विभिन्न संकुलों में 22 से 24 मई तक पांच खेल विधाओं—एथलेटिक्स, साइकिलिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय स्तर से की गई है, जहाँ चयनित खिलाड़ियों को सीआरसी स्तर पर भाग लेने का मौका दिया जा रहा है. सीआरसी में सफल खिलाड़ी अगले महीने आयोजित होने वाली प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रखंड स्तर से चयनित खिलाड़ियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता का अवसर मिलेगा. जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिभा की पहचान और छात्रवृत्ति की तैयारी

इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य के हर गांव और पंचायत से छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को सामने लाना है. जो खिलाड़ी राज्य स्तर तक अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विशेष प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति प्रदान करने की योजना भी बनाई गई है.

भागलपुर में दिखा उत्साह

भागलपुर के गुरुकुल इंटर विद्यालय, नाथनगर में आयोजित प्रतियोगिता के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा गया, और कई ने पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेकर भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है.

जिलास्तरीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए थे.

  • श्री राजकुमार शर्मा (जिला शिक्षा पदाधिकारी)
  • श्रीमती बबीता कुमारी (जिला कार्यक्रम पदाधिकारी)
  • जय नारायण कुमार (जिला खेल पदाधिकारी)
  • श्री शुभम कुमार (प्रतिभा पहचान हेतु नियुक्त प्रशिक्षक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण)

सहित कई अधिकारियों ने मैदान पर जाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

समापन समारोह में उपस्थित गणमान्य
गुरुकुल इंटर विद्यालय, नाथनगर में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे.

  • डॉ मृत्युंजय कुमार, प्राचार्य
  • श्री मनीष कुमार, वार्ड पार्षद
  • शिक्षा प्रेमी श्री शिव शंकर सिंह, श्रीमती निवेदिता
  • मंच संचालन: श्रीमती मीनू कुमारी
- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
35.2 ° C
35.2 °
35.2 °
47 %
2.4kmh
100 %
Sun
35 °
Mon
33 °
Tue
33 °
Wed
34 °
Thu
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close