30.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Kedarnath Yatra: 02 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, प्रशासन की स्वास्थ्य सावधानी बरतने की अपील

Kedarnath News: उत्तराखंड के गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर दो अलग-अलग घटनाओं में दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के आधार पर दोनों की मौत का कारण हार्ट अटैक होने की आशंका जताई है.

Source :PTI
- Advertisement -

Kedarnath Yatra:उत्तराखंड में केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान शुक्रवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. प्रारंभिक जांच के अनुसार, डॉक्टरों ने दोनों मौतों का कारण हार्ट अटैक होने की आशंका जताई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेज दिया है.

पहली घटना: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद निवासी 66 वर्षीय गणेश कुमार शोभालाल गुप्ता शुक्रवार सुबह लगभग चार बजे गौरीकुंड के बड़े गेट से थोड़ी ही दूर चले थे कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. उनके साथियों ने तत्काल पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दी. मौके पर पहुंची डीडीआरएफ की टीम उन्हें तुरंत गौरीकुंड अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि अत्यधिक शारीरिक थकान, ऊंचाई में ऑक्सीजन की कमी और संभवतः हृदय की समस्या के कारण यह घटना हुई होगी.

दूसरी घटना: थारू कैंप के पास

पूर्वाह्न 11 बजे थारू कैंप के पास आंध्र प्रदेश के उमामहेश्वर वैंकट अवधानी (61) बेहोशी की हालत में मिले. डीडीआरएफ और यात्रा प्रबंधन बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें लिनचोली के चिकित्सा राहत बिंदु (MRP) में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.

प्रशासन की श्रद्धालुओं से खास अपील

इन दुखद घटनाओं के बाद, यात्रा प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपनी स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा पर निकलने की अपील की है. स्वास्थ्य जांच के बाद ही आगे बढ़ने की सलाह दी जा रही है. विशेष रूप से बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को अत्यधिक सतर्कता बरतने को कहा गया है. केदारनाथ यात्रा मार्ग दुर्गम और ऊंचाई वाला क्षेत्र है, जहां शरीर पर अचानक दबाव बढ़ सकता है. इसलिए, यात्रा से पूर्व चिकित्सीय सलाह लेना बेहद आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
29 ° C
29 °
29 °
54 %
1.5kmh
0 %
Tue
29 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °
Sat
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें