27.2 C
Delhi
Monday, August 18, 2025
- Advertisment -

Video Viral: बिहार में बिजली तार चोर को खंभे से बांधकर पीटा; भीड़ ने सिखाया सबक

Bhagalpur News: भागलपुर में बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले में बुधवार रात बिजली का तार चुराते हुए एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने चोर को पहले बिजली के खंभे से बांधा और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि हेलोसिटीज24 इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

मानिकपुर का चुन्ना निकला आरोपी

पकड़े गए आरोपी की पहचान मानिकपुर निवासी चुन्ना के रूप में हुई है. वायरल तस्वीरों में बिजली के खंभे पर चढ़ने वाला उपकरण भी दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले भी बिजली विभाग ने चुन्ना के यहां छापेमारी कर बिजली चोरी से संबंधित उपकरण बरामद किए थे. उस मामले में भी चुन्ना को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आते ही उसने फिर से तार चोरी का प्रयास किया.

लगातार चोरी से परेशान थे लोग, खुद की निगरानी

इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली के तार चोरी होने से स्थानीय लोग काफी परेशान थे. इसी परेशानी के चलते उन्होंने खुद ही निगरानी शुरू कर दी थी. बीती रात जब चुन्ना तार काट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचाया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और चुन्ना को दौड़ाकर पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें-

वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान स्थानीय लोग आरोपी से पूछ रहे हैं कि यहां क्या करने आये थे. आरोपी बताता है कि उसने इस मोहल्ले के कई घरों में काम किया है, वह चोर नहीं है. पिटाई के दौरान नहीं मारने को लेकर आरोपी स्थानीय लोगों ने अनुनय विनय कर रहा है.

वीडियो में देखा जा रहा है कि आरोपी बार बार बोल रहा है कि मत मारिये भैया, मारने से क्या मिलेगा ? स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी, आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी ने स्थानीय लोगों को अपना नाम मानिकपुर निवासी चुन्नू बताया है.

पुलिस कर रही मामले की छानबीन

बबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकरके अनुसार उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है. पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की छानबीन कर रही है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
30 ° C
30 °
30 °
66 %
5.2kmh
100 %
Mon
37 °
Tue
35 °
Wed
34 °
Thu
34 °
Fri
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close