30.4 C
Delhi
Monday, July 28, 2025
- Advertisment -

Mobile Phone की आवाज आनी बंद हो गयी है? सिर्फ एक सेटिंग बदलते देगा साफ सुनाई

Mobile Sound Problem: अगर आपके फोन के साउंड में कोई दिक्कत आ रही है तो यहां हम कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप खुद फोन की इस दिक्कत को ठीक कर सकते हैं.

How to solve mobile sound problem: आजकल मोबाइल फोन का उपयोग हमारे जीवन का ज़रूरी हिस्सा बन चुका है. चाहे बात हो कॉल करने की, वीडियो देखने की या फिर ऑनलाइन मीटिंग्स की, फोन की आवाज का सही होना बहुत ज़रूरी है. अगर आपके फोन की आवाज ठीक से नहीं आ रही है, तो यह दिक्कत आपको फ़ोन यूज़ करने में परेशान कर सकती है. लेकिन चिंता ना करें, हम आपके लिए लाए हैं एक आसान उपाय जिससे आप इस दिक्कत को कुछ ही सेकंड में दूर कर पाएंगे.

वॉल्यूम सेटिंग्स

कई बार हम गलती से फोन की वॉल्यूम कम कर देते हैं या म्यूट कर देते हैं. सबसे पहले, अपने फोन की वॉल्यूम सेटिंग्स चेक करें. वॉल्यूम बटन का यूज़ करें और देखें कि आवाज पूरी तरह से बढ़ी हुई हो.

डू नॉट डिस्टर्ब मोड

फोन में ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ मोड ऑन होने पर भी आवाज नहीं आती है तो इसे बंद करके देखें.

हैंड्सफ्री मोड

कभी-कभी फोन अपने आप हैंड्सफ्री मोड में चला जाता है. चेक करें कि आपका फोन इस मोड में न हो. अगर इन सब के बाद भी दिक्कत बनी हुई है, तो नीचे दी गई सेटिंग्स आज़माएं. 

साउंड सेटिंग्स रीसेट करें: अपने फोन की ‘सेटिंग्स’ में जाएं. ‘साउंड’ या ‘आवाज’ विकल्प पर टैप करें. यहां, ‘साउंड प्रोफाइल’ को चेक करें और इसे रीसेट करें.

सॉफ्टवेयर अपडेट: कभी-कभी पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन के कारण भी आवाज की समस्या हो सकती है. अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर ‘सिस्टम अपडेट’ चेक करें और यदि कोई अपडेट उपलब्ध हो तो उसे इंस्टॉल करें.

कैशे क्लियर करें: फोन की ‘सेटिंग्स’ में जाएं ‘एप्लिकेशन्स’ या ‘ऐप्स’ विकल्प पर जाएं ,’फोन’ या ‘डायलर’ ऐप चुनें और ‘कैशे क्लियर’ करें.

हार्डवेयर चेक करें: स्पीकर और माइक्रोफोन की सफाई स्पीकर या माइक्रोफोन में धूल जमा हो जाने से भी आवाज कम हो सकती है. एक साफ, सूखे ब्रश की मदद से इसे साफ करें.

हेडफोन जैक: अगर आप हेडफोन का उपयोग करते हैं, तो चेक करें कि वह सही से कनेक्ट हो रहा है या नहीं.

अगर इन सभी तरीकों के बाद भी समस्या बनी रहती है, तो हो सकता है कि यह हार्डवेयर की समस्या हो. ऐसे में आपको अपने फोन को नजदीकी सर्विस सेंटर में दिखाने की जरूरत है.

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
29.9 ° C
29.9 °
29.9 °
73 %
0.3kmh
100 %
Mon
29 °
Tue
31 °
Wed
32 °
Thu
28 °
Fri
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close