32.3 C
Delhi
Sunday, September 7, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: बौंसी रेल पुल पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया शुरू; 03 एजेंसियों ने भरा तकनीकी निविदा

Bhagalpur News: पुल निर्माण निगम ने स्पष्ट किया है कि चयनित एजेंसी को आरओबी का निर्माण कार्य 30 महीने के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा. उम्मीद है कि एजेंसी का चयन जून माह तक कर लिया जाएगा.

- Advertisement -

Bhagalpur News: भागलपुर के गोराडीह रोड पर स्थित बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर बहुप्रतीक्षित रेलवे ओवर ब्रिज (ROB) के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. पुल निर्माण निगम ने शुक्रवार को इस परियोजना के लिए तकनीकी निविदा खोली, जिसमें तीन प्रमुख निर्माण एजेंसियों ने अपनी बोलियां प्रस्तुत की है.
निविदा भरने वाली कंपनियों में झारखंड की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पटना के बोरिंग कैनाल रोड स्थित आद्याराज डेवलपर्स और बेगूसराय की हरि कंस्ट्रैक्शन एंड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. अब इन तीनों एजेंसियों के तकनीकी प्रस्तावों का गहन मूल्यांकन किया जाएगा.

तकनीकी निविदा के मूल्यांकन के बाद, स्वीकृति के लिए फाइल मुख्यालय भेजी जाएगी. इसके पश्चात वित्तीय निविदा खोली जाएगी. वित्तीय निविदा में सबसे कम दर प्रस्तुत करने वाली एजेंसी का चयन किया जाएगा. चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, चयनित एजेंसी को कार्य आदेश जारी कर दिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुल निर्माण निगम ने स्पष्ट किया है कि चयनित एजेंसी को आरओबी का निर्माण कार्य 30 महीने के भीतर अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा. उम्मीद है कि एजेंसी का चयन जून माह तक कर लिया जाएगा.

Highlights

  • तकनीकी निविदा खुली: गोराडीह रोड स्थित बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के लिए पुल निर्माण निगम ने तकनीकी निविदा खोली.
  • तीन एजेंसियां मैदान में: झारखंड की हरदेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, पटना की आद्याराज डेवलपर्स और बेगूसराय की हरि कंस्ट्रैक्शन एंड एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड ने टेंडर भरा.
  • अगले माह खुलेगा वित्तीय निविदा: तकनीकी मूल्यांकन के बाद वित्तीय निविदा खोली जाएगी और सबसे कम बोली लगाने वाली एजेंसी का चयन होगा.
  • 30 माह में निर्माण अनिवार्य: चयनित एजेंसी को 30 महीने के भीतर आरओबी का निर्माण पूरा करना होगा.
  • 81.17 करोड़ का प्रोजेक्ट: पहुंच पथ सहित आरओबी के निर्माण पर 81.17 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जमीन अधिग्रहण की लागत अलग होगी.
  • जमीन अधिग्रहण जल्द: भूअर्जन पदाधिकारी ने अगले महीने से जमीन की मापी शुरू कराने का आश्वासन दिया है.

अगले महीने से जमीन की मापी का कार्य होगा शुरू

परियोजना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, आरओबी की नींव डालने का कार्य जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया के साथ-साथ चलेगा. हालांकि, अभी तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन भूअर्जन पदाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अगले महीने से जमीन की मापी का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.

81.17 करोड़ रुपये आयेगा खर्च

गोराडीह मार्ग पर बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर बनने वाले इस महत्वपूर्ण ऊपरी सड़क पुल के निर्माण पर लगभग 81.17 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस राशि में पहुंच पथ का निर्माण भी शामिल है. इसके अतिरिक्त, परियोजना के लिए आवश्यक जमीन के अधिग्रहण पर अलग से राशि खर्च की जाएगी.

यह आरओबी इस क्षेत्र के लोगों के लिए यातायात को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से निजात दिलाएगा.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर में 3 जगहों पर लगा ‘खेलो इंडिया’ का गुब्बारा, अंतिम चरण में तैयारी
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
overcast clouds
32.2 ° C
32.2 °
32.2 °
56 %
0.8kmh
96 %
Sun
32 °
Mon
35 °
Tue
37 °
Wed
36 °
Thu
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें