21.1 C
Delhi
Sunday, October 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Bhagalpur News: तलाशी के बिना खेल आयोजन स्थल पर जाने की अनुमति नहीं, अलर्ट रहेंगे पुलिस

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में राष्ट्रीय खेल का आगाज 4 मई से होगा. इसकी तैयारी चल रही है. खेल आयोजन स्थल पर जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई.

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में राष्ट्रीय खेल का आगाज 4 मई से होगा. इसकी तैयारी चल रही है. खेल आयोजन स्थल पर जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत द्वारा संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की गई. पदाधिकारी से जिला दंडाधिकारी ने कहा कि यह बिहार एवं भागलपुर के लिए गौरव की बात है कि पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आथित्य करने का अवसर हमें मिला है.

उन्होंने कहा कि भागलपुर में तीरंदाजी प्रतियोगिता 4 से 7 मई तक आयोजित है एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता 10 से 13 मई तक होगी. खेल के दौरान विभिन्न प्रवेश द्वार से लोक प्रवेश करेंगे. खिलाड़ियों के लिए अलग प्रवेश द्वार है. आम दर्शक के लिए अलग प्रवेश द्वार है, वीआईपी एवं मीडिया के लिए अलग प्रवेश द्वार है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सभी जगह फ्रिसकिंग होगी और फ्रिसकिंग अच्छी तरह से करेंगे, बिना फ्रिसकिंग(तलाशी लेना) के कोई भी व्यक्ति अंदर नहीं आएगा. सभी सेक्टर में भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है, जिनकी भी यहां ड्यूटी लगी है वह अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे जिनकी ड्यूटी जोन में लगी है. वे अपनी ड्यूटी समग्र रूप से निभाएंगे. कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न होती है तो यह नहीं सोचना है कि यह मेरे जोन में नहीं है, बल्कि उसे अपनी ड्यूटी समझकर ड्यूटी निभाएंगे.

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग करते हुए कहा कि यह बिहार के लिए सम्मान की बात है कि, हमें पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन करने का अवसर मिला है. इसलिए पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी निभानी है. जिनकी ड्यूटी जहां लगी है वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय से पहुंचेंगे और समय समाप्त होने के बाद अपने प्रतिस्थानी के आने के उपरांत ही अपना पोस्ट छोड़ेंगे. ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस कांस्टेबल मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे.

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ खेल ग्राउंड की तैयारी का निरीक्षण किया गया.
इस अवसर पर भागलपुर नगर निगम के नगर पुलिस अधीक्षक शुभंकर मिश्रा, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर अजय कुमार चौधरी व अन्य थे.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
28 ° C
28 °
28 °
74 %
1.5kmh
75 %
Sun
27 °
Mon
31 °
Tue
33 °
Wed
28 °
Thu
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें