30.1 C
Delhi
Saturday, August 16, 2025
- Advertisment -

CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार, घरेलू मैदान पर प्रदर्शन चिंताजनक

CSK vs PBKS: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ ही पंजाब किंग्स ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पंजाब ने चेपॉक में चेन्नई को अब तक 5 मैचों में हराया है. इस मामले में वह मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है.

CSK vs PBKS:  IPL 2025 के 49वें मुकाबले में, पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा था. पंजाब ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवरों में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाकर हासिल कर लिया. यह चेन्नई की लगातार तीसरी हार थी और इस हार के साथ ही उसके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जो IPL इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था.

पंजाब किंग्स की जीत का रिकॉर्ड

चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के साथ ही पंजाब किंग्स ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पंजाब ने चेपॉक में चेन्नई को अब तक 5 मैचों में हराया है. इस मामले में वह मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर है. मुंबई इंडियंस ने भी चेपॉक में चेन्नई को 5 मैचों में हराया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस सूची में तीसरे स्थान पर है, जिसने चेपॉक में चेन्नई को 4 मैचों में हराया है.

चेन्नई का अनचाहा रिकॉर्ड

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान चेपॉक में सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है. 2025 में, चेन्नई चेपॉक में अब तक 5 मैच हार चुकी है. इससे पहले, 2008 में चेन्नई ने चेपॉक में 7 मैच खेले थे, जिसमें उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा था. 2012 में भी चेन्नई को चेपॉक में 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस सीजन में टीम ने अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच हारने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है.

मैच का एक नजर में

चेन्नई की पारी: पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 19.2 ओवर में 190 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

पंजाब किंग्स की पारी: जवाब में, पंजाब किंग्स ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाए और मैच जीत लिया.

खिलाड़ियों का प्रदर्शन

पंजाब किंग्स-

प्रियांश आर्य: 23 रन

शशांक सिंह: 12 गेंदों में 23 रन

कप्तान अय्यर: 41 गेंदों में 72 रन (5 चौके, 4 छक्के)

प्रभसिमरन सिंह: 36 गेंदों में 54 रन (5 चौके, 3 छक्के)

चेन्नई सुपर किंग्स-

सैम करन: 47 गेंदों में 88 रन (9 चौके, 4 छक्के)

डेवाल्ड ब्रेविस: 26 गेंदों में 32 रन

महेंद्र सिंह धोनी: 4 गेंदों में 11 रन

गेंदबाजी-

पंजाब किंग्स के युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए. उन्होंने हैट्रिक विकेट भी लिए. चहल ने एक ही ओवर में दीपक हुड्डा, अंशुल काम्बोज और नूर अहमद को आउट किया.

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की खुली छूट के बाद पाकिस्तान में खलबली, सूचना मंत्री बोले- ‘अगले 24 घंटों में होगा अटैक’
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
few clouds
30.7 ° C
30.7 °
30.7 °
66 %
2.5kmh
18 %
Sat
30 °
Sun
36 °
Mon
35 °
Tue
36 °
Wed
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close