35 C
Delhi
Wednesday, August 27, 2025
- Advertisment -

Tahawwur Rana Extradition Update: तहव्वुर राणा को लेकर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा स्पेशल प्लेन, NIA करेगी गिरफ्तार

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर को भारत लाया जा रहा है. भारत आने के बाद NIA दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी रिमांड मांगेगी. तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है, जहां उससे पूछताछ कर आतंकी साजिश और पाकिस्तानी संबंधों की परतें खोली जाएंगी.

Tahawwur Rana Extradition: मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर को NIA दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी रिमांड मांगेगी. तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया. दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर स्पेशल प्लेन उतारा गया. NAI गिरफ्तार करेगी, जहां उससे पूछताछ कर आतंकी साजिश और पाकिस्तानी संबंधों की परतें खोली जाएंगी. भारत सरकार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों से जुड़े मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के रूप में एडवोकेट नरेंद्र मान को नियुक्त किया है. इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सरकार ने यह कदम मामले की प्रभावी और निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है.

तहव्वुर राणा को कुछ ही देर में भारत लाया जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो उसे मुकदमे के लिए दिल्ली से मुंबई ले जाने पर आर्थर रोड जेल की बैरक नंबर 12 में रखा जा सकता है. ये वही बैरक है जहां नवंबर 2012 में फांसी दिए जाने से पहले पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल कसाब को रखा गया था. 

Tahawwur Rana Extradition: सुरक्षा की तैयारी पूरी

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोस्ट वॉन्टेड आतंकी तहव्वुर राणा की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन की एक विशेष टीम तैनात की गई है. जानकारी के अनुसार, इस टीम में एक जेल वैन के साथ एक पायलट कार और एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होगी. थर्ड बटालियन की इस टीम में 15 पुलिसकर्मी शामिल होंगे, जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गौरतलब है कि थर्ड बटालियन की जिम्मेदारी होती है किसी भी आरोपी को कोर्ट से जेल और जेल से कोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाना. इसी के तहत तहव्वुर राणा की कोर्ट पेशी और जेल ट्रांजिट की सुरक्षा भी इसी बटालियन को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस तरह की कही बात

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर कहा, “कांग्रेस की सरकार ने आरोपियों को सख़्त सजा दिलाने के लिए कुछ नहीं किया. कसाब जो पकड़ा गया था उसे भी बिरयानी खिलाते थे. आज हम सभी को प्रधानमंत्री मोदी पर गर्व है. जिन्होंने हमारे देश पर हमला किया था उन्हें हम भारत की ज़मीन पर, भारत के कानून से सजा दिलाएंगे.”

 मेट्रो स्टेशन बंद

NIA दफ्तर के सामने मेट्रो स्टेशन का गेट बंद कर दिया गया है.  यह कदम सुरक्षा कारणों की वजह से उठाया गया है. एनआईए (NIA) मुख्यालय के सामने आम लोगों की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.

फांसी की सजा देने की मांग

मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अब भारत लाया जा रहा है. इस खबर पर मुंबई के ‘छोटू चाय वाला’ की भी प्रतिक्रिया आई है. छोटू चाय वाला का असली नाम मोहम्मद तौफीक है. उनकी सतर्कता और समझदारी से उस दिन कई लोगों की जान बच पाई थी. अब जब 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया जा रहा है, तो तौफीक ने सरकार से अपील की है कि उसे दो महीने के अंदर सजा दी जाए और जल्द से जल्द फांसी दी जाए.

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में होगी पेशी

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर को भारत लाने के बाद NIA दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी और अदालत से उसकी रिमांड मांगेगी.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
moderate rain
32.9 ° C
32.9 °
32.9 °
58 %
3kmh
93 %
Wed
32 °
Thu
36 °
Fri
33 °
Sat
33 °
Sun
33 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

Close