29.8 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025
- Advertisment -

Bhagalpur News: दारोगा की पिस्टल चोरी मामले में 2 को जेल, तीन से कड़ी पूछताछ

Bhagalpur News: मोबाइल को ट्रेस करते हुए भागलपुर पुलिस की विशेष टीम साहेबगंज जिला के बड़हरवा पहुंची. वहां से पुलिस ने उसी इलाके के मेहंदीनगर निवासी मो जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बड़हरवा के ही रामनगर के रहने वाले अफजल शेख को भी गिरफ्तार किया और चोरी हुए मोबाइल की रिकवरी की. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर में दारोगा की पिस्टल चोरी मामले में दो को न्यायिक हिरासत भेज दी गई है और तीन से कड़ी पूछताछ हो रही है. लगभग एक माह पूर्व जीरोमाइल औद्योगिक प्रक्षेत्र के रानी तालाब स्थित कृष्णा विहार कॉलाेनी में किराये के मकान में रहने वाले दारोगा कन्हैया कुमार की पिस्टल-गोली सहित लैपटॉप, आभूषण व दस्तावेज चोरी हो गयी थी. इस मामले में पुलिस लगभग अपना अनुसंधान पूर्ण कर चुकी है. मामले में पुलिस तकनीकी अनुसंधान के क्रम में एक मोबाइल तक पहुंची. दावा किया जा रहा है कि उक्त मोबाइल एसआइ कन्हैया कुमार का ही है.

मोबाइल को ट्रेस करते हुए भागलपुर पुलिस की विशेष टीम साहेबगंज जिला के बड़हरवा पहुंची. वहां से पुलिस ने उसी इलाके के मेहंदीनगर निवासी मो जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बड़हरवा के ही रामनगर के रहने वाले अफजल शेख को भी गिरफ्तार किया और चोरी हुए मोबाइल की रिकवरी की. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गया जिला रवाना

मामले में पुलिस ने चोरी हुए लैपटॉप की बरामदगी को लेकर तकनीकी अनुसंधान शुरू किया. लैपटॉप का लोकेशन सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पाया गया. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह विशेष टीम सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मुंशीपट्टी पहुंची. वहां से पुलिस ने लैपटॉप को बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गुप्त स्थान पर रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्ताें ने पूछताछ के क्रम में कई बातों का खुलासा हुआ है. कहा जा रहा है कि चोरी किया गया सर्विस पिस्टल और गोलियों को गया जिला के एक बड़े अपराध गिरोह को बेचा गया था. इसके सत्यापन के लिए भागलपुर पुलिस की एक टीम गया जिला के लिए रवाना हो चुकी है.

हालांकि मामले को भागलपुर पुलिस काफी गुप्त रखकर जांच कर रही है. मामले में चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजे जाने के बाद भी इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. न ही मामले में चल रही कार्रवाई को लेकर किसी तरह की अधिकारिक जानकारी उपलब्ध करायी है.

पश्चिम बंगाल की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन पहाड़ गिरोह के साथ काम करते हैं दोनों अभियुक्त मामले में गिरफ्तार किये गये साहेबगंज निवासी मो जाकिर हुसैन और अफजल शेख से बारी-बारी से पूछताछ की गयी. इसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वे लोग साहेबगंज के ही तीन पहाड़ में रहनेवाले अफजल और अमजद के लिए काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पश्चिम बंगाल के 25 हजार शिक्षकों और स्कूल स्टाफों को लगा झटका

चोरी के बाद तीन पहाड़ पहुंचने वाले मोबाइल को बाजार में खपाते हैं. उक्त चोरी का मोबाइल कुछ दिन पूर्व ही उनके पास आया था. पर किसी खराबी के कारण वह मोबाइल बिक नहीं पा रहा था.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisement -

HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
heavy intensity rain
40.8 ° C
40.8 °
40.8 °
28 %
4.4kmh
63 %
Sun
40 °
Mon
35 °
Tue
33 °
Wed
31 °
Thu
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close