31.6 C
Delhi
Friday, August 29, 2025
- Advertisment -

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 16 नक्सली ढेर; 10 किमी तक कंधे पर शव लादकर लौट रहे जवान

Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शनिवार सुबह मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 16 नक्सलियों को मार गिराया. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड(DRG) और सीआरपीएफ(CRPF) के जवानों ने घेर कर यह कार्रवाई की. इसमें कई बड़े कैडर शामिल हैं. मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली का है.

Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड(DRG) और सीआरपीएफ(CRPF) के जवानों ने 16 नक्सलियोंको मार गिराया. इसमें कई बड़े कैडर शामिल हैं. मामला केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली का है. इस ऑपरेशन में दो जवान घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है, जिससे मुठभेड़ और तेज होने की संभावना बनी हुई है.

DIG कमलोचन कश्यप ने मीडिया को बताया कि 16 नक्सलियों की डेडबॉडी रिकवर कर ली गई है. इंसास, SLR जैसे ऑटोमैटिक वेपंस भी बरामद किए हैं. मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर्स के भी हैं. उनकी पहचान की जा रही है. DIG ने बताया कि मुठभेड़ में DRG के 2 जवान भी जख्मी हुए हैं, जो खतरे से बाहर हैं.

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

DIG कमलोचन कश्यप ने की पुष्टि

DIG कमलोचन कश्यप ने इस मुठभेड की पुष्टि की है. साथ ही जानकारी दी कि 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कैडर शामिल हैं. ऑपरेशन अभी जारी है, और इसके समाप्त होने के बाद इलाके में विस्तृत सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि नक्सलियों को और कितना नुकसान हुआ है.

हथियार भारी मात्रा में बरामद

इस ऑपरेशन के तहत अब तक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने इंसास, SLR सहित कई ऑटोमैटिक हथियार बरामद किए हैं.

लगातार अभियान में सफलता

इससे पहले, 25 मार्च को सुरक्षाबलों ने 25 लाख रुपये के इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर समेत तीन नक्सलियों को मार गिराया था. बस्तर रेंज में 2025 के दौरान अब तक कुल 100 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है.

सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई नक्सल विरोधी अभियानों की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने की उम्मीद है.

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
31.9 ° C
31.9 °
31.9 °
57 %
3.9kmh
100 %
Fri
31 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
34 °
Tue
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close