बोकारो में मुठभेड़
Jharkhand Naxalites encounter: झारखंड के बोकारो में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया है. बोकारो में लुगूबुरु पहाड़ के क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. वहीं, इस मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है. जिसमें मौके से 3 हथियार बरामद हुए है. डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा की ओर से 8 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गयी है.
ललपनिया के लुगुबुरु पहाड़ की तलहटी में सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में विवेक के अलावा कई अन्य इनामी नक्सली भी मारे गये हैं. उन पर करीब 50 लाख रुपये का इनाम था. इस तरह पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ के नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. वहीं, अन्य नक्सली गतिविधियों वाले सामानों की खोज की जा रही है. वहीं, पुलिस के डर से कई नक्सलियों के मौके से फरार होने की भी खबर है.
मुठभेड़ में जिन नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने अपनी गोली का निशाना बनाया है, उसमें एक करोड़ रुपए के इनामी विवेक के अलावा साहेब राम मांझी और अरविंद यादव शामिल हैं. अरविंद यादव पर पुलिस ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं साहेब राम पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था.
मुठभेड़ सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुई, जो करीब ढाई घंटे तक चली. इस दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां चलती रहीं. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक AK सीरीज की राइफल, 3 इंसास राइफल, एक SLR, एक पिस्टल और 8 देसी राइफलें बरामद की गई हैं. CRPF के मुताबिक, फिलहाल गोलीबारी बंद हो गई है. हालांकि, सर्च ऑपरेशन जारी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर CRPF और जिला पुलिस के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की गई.