Jharkhand Naxalites encounter: झारखंड के बोकारो में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में 1 करोड़ का इनामी समेत 8 नक्सलियों को मार गिराया है. बोकारो में लुगूबुरु पहाड़ के क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. वहीं, इस मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है. जिसमें मौके से 3 हथियार बरामद हुए है. डीआईजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा की ओर से 8 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गयी है.
ललपनिया के लुगुबुरु पहाड़ की तलहटी में सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में विवेक के अलावा कई अन्य इनामी नक्सली भी मारे गये हैं. उन पर करीब 50 लाख रुपये का इनाम था. इस तरह पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ के नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है. वहीं, अन्य नक्सली गतिविधियों वाले सामानों की खोज की जा रही है. वहीं, पुलिस के डर से कई नक्सलियों के मौके से फरार होने की भी खबर है.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Jharkhand | In the Bokaro encounter, Vivek, a maoist with a reward of Rs 1 crore, was also killed during the encounter. A total of 8 bodies of naxals have been recovered so far: DGP Jharkhand pic.twitter.com/1CGdD1iIJh
— ANI (@ANI) April 21, 2025
साहेब राम पर 10 लाख, तो अरविंद यादव 25 लाख का था इनामी
मुठभेड़ में जिन नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने अपनी गोली का निशाना बनाया है, उसमें एक करोड़ रुपए के इनामी विवेक के अलावा साहेब राम मांझी और अरविंद यादव शामिल हैं. अरविंद यादव पर पुलिस ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं साहेब राम पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था.
इसे भी पढ़ें
- पवन-शालिनी की जोड़ी ने मचाया धमाल; व्यूज की बारिश, फैंस ने बोला ‘सुपरहिट सॉन्ग’
- 2 करोड़ बार देखा जा चुका है भाेजपुरी का यह गाना; खेसारी और काजल का जबरदस्त डांस
- बिहार में अटूट प्रेम ने कराया यह काम, मां और भाई के सामने प्रेमी ने प्रेमिका की भर दी मांग, मचा बबाल
- सियालदह मंडल में मातृभूमि लोकल ट्रेनों के 03 महिला डिब्बों में अब पुरुष यात्री भी कर सकेंगे यात्रा
- जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, रामबन में मची तबाही, 3 की मौत; 100 से ज्यादा लोगों को किया रेस्क्यू
ढाई घंटे तक चली मुठभेड़, रूक-रूक कर चली गाेली
मुठभेड़ सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे शुरू हुई, जो करीब ढाई घंटे तक चली. इस दौरान दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां चलती रहीं. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक AK सीरीज की राइफल, 3 इंसास राइफल, एक SLR, एक पिस्टल और 8 देसी राइफलें बरामद की गई हैं. CRPF के मुताबिक, फिलहाल गोलीबारी बंद हो गई है. हालांकि, सर्च ऑपरेशन जारी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर CRPF और जिला पुलिस के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों की नजर जवानों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की गई.