Bihar STF: गया जिले के लुटुआ थाना क्षेत्र स्थित भुसिया जंगल में शनिवार को STF, केंद्रीय बल और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान एके-47 के 65 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. ये कारतूस एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरकर जमीन के नीचे छिपाए गए थे. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की मंशा से इन्हें सुरक्षित रखा था, जिसे सुरक्षा बलों ने समय रहते जब्त कर लिया.
सर्च अभियान में मिली कामयाबी
लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे तलाशी अभियान के क्रम में पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है. जंगल के भीतर छिपाकर रखे गए गोलियों की सूचना STF को पहले से मिली थी. बरामद गोलियां अत्याधुनिक एके-47 राइफल की हैं, जिन्हें प्लास्टिक की बोतल में सील कर जमीन में दफनाया गया था.
नक्सली नेटवर्क को झटका
पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि नक्सलियों का मकसद इन कारतूसों के सहारे किसी बड़े हमले को अंजाम देना था. लेकिन STF की सक्रियता ने इस साजिश को नाकाम कर दिया. यह कार्रवाई नक्सली नेटवर्क के लिए करारा झटका मानी जा रही है.
थानाध्यक्ष ने कहा कि नक्सली संगठन अब भी जंगलों में हथियार, मैगजीन, वायर, पुलिस वर्दी और विस्फोटक सामग्रियां छिपाकर रखते हैं. लेकिन सरकार की सख्त नीति और सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण उनके मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-टेकऑफ के तुरंत बाद रूसी विमान लापता, संकट में 50 लोग की जान
इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान की सियासी जमीन हिली! 7 भरोसेमंद नेता दोषी, 10 साल की कैद
इसे भी पढ़ें-स्कूल से टकराया बांग्लादेश एयरफोर्स का विमान, आसमान में छाया धुआं, बच्चे डरकर भागे