Bihar Crime: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना पुलिस ने लूटपाट की योजना बना रहे आधा दर्जन अपराधों को।गिरफ्तार किया है. सभी एकजुट होकर लूट की योजना बने रहे रहे थे, तभी पुलिस ने सभी को दबोच लिया. इनके पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और दो बुलेट बाइक भी बरामद की हैं.
एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल के अनुसार सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया और फिर एसआई सतीश कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार गौड़, वीरेंद्र कुमार साह, पीएसआई राजन कुमार, एसआई मंसूर आलम और एएसआई गौतम कुमार को लेकर छापेमारी टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की गई. तड़के करीब 3:45 बजे भुवनेश्वर चौक के पास आम के बगीचे की घेराबंदी कर छापा मारा गया, जिसमें छह अपराधियों को धर दबोचा गया.
जान साहेब – निवासी- सबेया-देवराज (रामनगर थाना क्षेत्र)
मो. सगीर – निवासी- सबेया-देवराज (रामनगर थाना क्षेत्र)
मो. जाहिद उर्फ मुनचुन – निवासी- मुरली (चौतरवा थाना)
मो. शाहिद – निवासी- मुरली (चौतरवा थाना)
मुजम्मिल अंसारी – निवासी- कंदवलिया (लौरिया थाना)
मो. नूर आलम – निवासी- देवराज (सिकटा थाना)
पुलिस ने बताया कि इस कांड में एक और अपराधी मो. खालिद, निवासी लेदीहरवा, रामपुर तितुहिया (शिकारपुर थाना) फरार है, जिसकी तलाश तेज़ी से की जा रही है. इस मामले में रामनगर थाना में कांड संख्या 227/25 दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य आपराधिक घटनाओं की भी जानकारी मिलने की उम्मीद है.
एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल ने कहा कि अपराधियों के मंसूबे को नाकाम कर पुलिस ने बड़ी वारदात को टाल दिया है.उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार सतर्क है और ऐसे तत्वों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.