High Court Chief Justice: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के 5 हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की है, जिसमें झारखंड, पटना, कर्नाटक और गुवाहाटी जैसे अहम हाईकोर्ट शामिल हैं. साथ ही 4 मौजूदा मुख्य न्यायाधीशों का तबादला भी किया गया है. यह बदलाव सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद हुआ है और अब देश की न्यायिक प्रणाली में नई संरचना देखने को मिलेगी.
किन हाईकोर्ट को मिले नये चीफ जस्टिस?
Manindra Mohan Shrivastava has been transferred from the Rajasthan High Court to the Madras High Court as the Chief Justice, Aparesh Kumar Singh has been transferred from the Tripura High Court to the Telangana High Court as the Chief Justice, MS Ramachandra Rao has been… https://t.co/aeQj0fY0uG
— ANI (@ANI) July 14, 2025
राष्ट्रपति द्वारा जिन जजों की नियुक्ति की गई है, उनमें विभु बाखरू (दिल्ली हाईकोर्ट) को कर्नाटक हाईकोर्ट का, जस्टिस आशुतोष कुमार (कार्यवाहक CJ, पटना) को गुवाहाटी हाईकोर्ट का, विपुल मनुभाई पंचोली (पटना हाईकोर्ट) को पटना हाईकोर्ट का, और जस्टिस तरलोक सिंह चौहान (हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट) को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है.
Also Read-दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Also Read-‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान
इन 4 चीफ जस्टिस का हुआ ट्रांसफर
राष्ट्रपति द्वारा जिन चार मुख्य न्यायाधीशों का तबादला किया गया है, वे इस प्रकार हैं—मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान से मद्रास हाईकोर्ट, अपरेश कुमार सिंह को त्रिपुरा से तेलंगाना हाईकोर्ट, एमएस रामचंद्र राव को झारखंड से त्रिपुरा हाईकोर्ट, और केआर श्रीराम को मद्रास से राजस्थान हाईकोर्ट भेजा गया है.
यह न्यायिक फेरबदल देश के न्याय तंत्र को नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है. इन नियुक्तियों और तबादलों के बाद संबंधित राज्यों की हाईकोर्ट्स में नेतृत्व परिवर्तन से न्याय प्रक्रिया में नई ऊर्जा की उम्मीद की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
इसे भी पढ़ें-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
इसे भी पढ़ें-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा