31.7 C
Delhi
Sunday, July 20, 2025
- Advertisment -

चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस पर गिरी गाज, 4 अफसर सस्पेंड, 3 शूटर पकड़े गए

Chandan Mishra Murder Case: पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. इसी सिलसिले में शास्त्रीनगर थाने के चार अफसरों समेत कई पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं, जबकि कोलकाता से तीन शूटरों की गिरफ्तारी हुई है.

Chandan Mishra Murder Case: पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस महकमे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शास्त्रीनगर थाना के चार अफसरों समेत कई सिपाहियों को निलंबित कर दिया है. जांच में सामने आया कि इन्होंने ड्यूटी के दौरान घोर लापरवाही बरती, जिससे अपराधियों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिला. उधर कोलकाता से तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को केस में अहम सुराग मिले हैं. जांच में यह भी सामने आ रहा है कि पूरी साजिश जेल के भीतर से रची गई थी.

ड्यूटी में चूक पर चार अफसर सस्पेंड

पारस अस्पताल के बाहर दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद एसएसपी ने शास्त्रीनगर थाना के दो दरोगा, दो एएसआई और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. इन सभी पर ड्यूटी के दौरान गंभीर कर्तव्यहीनता और लापरवाही का आरोप है. चंदन मिश्रा को गैंगवार में गोली मारी गई थी और वह पैरोल पर जेल से बाहर आया हुआ था.

Also Read-सीवान में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, परिजन शव लेकर फरार

कोलकाता से पकड़े गए तीन आरोपी

पटना और पश्चिम बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार तड़के कोलकाता के न्यू टाउन इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी एक फ्लैट में छिपे हुए थे. पुलिस के अनुसार, इनका संबंध सीधे शेरू गैंग से है, जिसने चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी दी थी. इनसे लंबी पूछताछ की जा रही है.

Also Read-डेब्यू से पहले ही Gaikwad की Exit! अचानक हटे, कोच भी रह गए सन्न

जेल से रची गई थी पूरी साजिश

अब तक की जांच में सामने आया है कि चंदन मिश्रा की हत्या की पूरी साजिश जेल के अंदर ही रची गई थी. STF की टीम इस एंगल से भी गहन जांच में जुटी है. इस मामले ने एक बार फिर बिहार की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था और गैंगस्टरों की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Also Read-चंदन मिश्रा हत्याकांड पर चिराग पासवान का फूटा गुस्सा; ADG पर भड़के, बोले– ये लीपापोती है

इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड

इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली

इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?

इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना

- Advertisement -

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
light rain
33.8 ° C
33.8 °
33.8 °
48 %
2.9kmh
99 %
Sat
33 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
39 °
Wed
41 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close