CBI Raid Patna: राजधानी पटना में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इनकम टैक्स विभाग के तीन अधिकारियों को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में एक भारतीय राजस्व सेवा (IRS) का अधिकारी, एक आयकर निरीक्षक और एक मल्टी-टास्किंग स्टाफ शामिल है. यह कार्रवाई मंगलवार शाम पटना हाईकोर्ट के पीछे की गली में की गई, लेकिन आधिकारिक पुष्टि बुधवार (16 जुलाई, 2025) को की गई.
रिश्वत की पहली किस्त लेते ही CBI ने किया ट्रैप
गिरफ्तार IRS अधिकारी की पहचान आदित्य सौरभ (बैच 2021) के रूप में हुई है. इनके साथ आयकर निरीक्षक मनीष कुमार पंकज और मल्टी टास्किंग स्टाफ शुभम राज को भी गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि इन तीनों ने हैदराबाद की एक मल्टीनेशनल कंपनी से 3 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. जैसे ही इन लोगों ने 2 लाख रुपये की पहली किस्त ली, सीबीआई ने छापेमारी कर इन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया.
Also Read-‘सिर्फ मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए’–छात्रा की मौत पर फूटा गुस्सा, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस
Also Read- सुबह-सुबह बम की धमकी से कांपी दिल्ली, 4 नामी स्कूलों में मचा हड़कंप
आयकर विभाग में मचा हड़कंप
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को इनकम टैक्स विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा कंपनियों से अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं. इस ट्रैप की योजना पहले से बनाई गई थी. अब जांच एजेंसी फोन कॉल्स, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों की छानबीन में जुट गई है.
बुधवार दोपहर तक तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया जारी थी. सीबीआई उनकी रिमांड की मांग कर सकती है, अन्यथा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. इस कार्रवाई के बाद आयकर विभाग में हड़कंप मच गया है और आशंका जताई जा रही है कि कहीं इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं.
इसे भी पढ़ें-
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!