Aamir Khan: अभिनेता आमिर खान के घर अचानक कई आईपीएस अधिकारियों के पहुंचने का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया. किसी ने इसे फिल्मी प्रोजेक्ट से जोड़ा, तो किसी ने सुरक्षा मुद्दे का शक जताया. लेकिन अब खुद आमिर खान की टीम ने पूरी सच्चाई सामने रख दी है.
क्यों पहुंचे आमिर खान के घर 25 आईपीएस अधिकारी?
आमिर खान की टीम ने स्पष्ट किया है कि ये सभी अधिकारी आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे हैं और वे आमिर से मुलाकात करना चाहते थे. आमिर ने इस आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया और उन्हें अपने घर बुलाया. वहां आमिर ने न सिर्फ सभी से मुलाकात की, बल्कि खुलकर बातचीत भी की.
सरफरोश के बाद से आमिर को मानते हैं रोल मॉडल
बताया गया कि फिल्म सरफरोश के बाद से आमिर खान की सोच और काम से कई अधिकारी प्रभावित रहे हैं. तभी से अलग-अलग बैच के आईपीएस ट्रेनी उनसे मिलने की इच्छा जताते हैं और आमिर भी हमेशा गर्मजोशी से स्वागत करते हैं.
अफवाहों पर लगा विराम
इस मुलाकात के दौरान आमिर की कुछ लग्जरी कारों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरू हो गई थीं, जिससे टीम थोड़ी असहज थी. लेकिन अब जब असली वजह सामने आ चुकी है, तो इन तमाम अफवाहों पर विराम लग गया है.
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान
इसे भी पढ़ें-मुश्किलों में फंसे जस्सी, अजय देवगन की वापसी पर फैंस बोले– अबकी बार सुपरहिट