झारखंड में 25 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, विप्रा भाल होंगी राज्यपाल की नई प्रधान सचिव
Published by
By HelloCities24
August 11, 2024 5:15 PM
Share
Jharkhand IAS transfer-posting : झारखंड में राज्यपाल के प्रधान सचिव और मुख्यमंत्री के सचिव समेत 25 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. अब सीनियर IAS विप्रा भाल राज्यपाल की नई प्रधान सचिव होंगी, जबकि वर्तमान प्रधान सचिव डॉ. नितीन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
Ranchi News : झारखंड के आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है. सीनियर IAS विप्रा भाल राज्यपाल की नई प्रधान सचिव होंगी. नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. अरवा राजकमल को जहां भवन निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है तो वहीं नितिन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. अरवा राजकमल भवन निर्माण विभाग के सचिव के साथ झारखंड राज्य भवन निर्माण विभाग लिमेटड का प्रबंध निदेशक और झारखंड भवन नयी दिल्ली का स्थानीक आयुक्त का पदभार भी संभालेंगे.
राजेश कुमार शर्मा होंगे कृषि विभाग के सचिव
पेय जल और स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा का भी तबादला हो गया है. उन्हें आपदा प्रबंधन विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं, कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग के सचिव अबुबक्कर सिद्दीख का स्थानातरंण कर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का सचिव बनाया गया है. महिला और बाल विकास विभाग का सचिव मनोज कुमार को मद्य निषेध विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
राज्यपाल के प्रधान सचिव नितीन मदन कुलकर्णी को कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है.
योजना एवं विकास विभाग के प्रधान चिव मस्त राम मीना को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ JUIDCO और ग्रेटर रांची विकास एजेंसी (GRDA) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव डॉ. अमिताभ कौशल (अतिरिक्त प्रभार- सचिव, आपदा प्रबंधन प्रभाग, झारखंड) को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा उन्हें वाणिज्य-कर विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
भवन निर्माण विभाग के सचिव मनीष रंजन (अतिरिक्त प्रभार- प्रबंध निदेशक, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड) को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक बनाया गया है.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा को आपदा प्रबंधन प्रभाग का सचिव बनाया गया है.
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबुबक्कर सिद्दीख को वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.
सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग की सचिव विप्रा भाल (अतिरिक्त प्रभार- सचिव, वाणिज्य-कर विभाग और CEO, झारखंड कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड) को राज्यपाल का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.