Encounter News: पुलिस-नक्सली भिड़ंत में जिले के मनातू थाना क्षेत्र स्थित केदल जंगल में बुधवार देर रात पुलिस बल और प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी (TSPC) के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस घटना में जिला बल के दो जवान—सुनील राम और संतन मेहता—शहादत को प्राप्त हुए, जबकि जवान रोहित कुमार गोली लगने से घायल हो गया. देर रात करीब 12:30 बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें नक्सलियों के हताहत होने की भी आशंका जताई गई है. हालांकि अभी तक उनके शव बरामद नहीं हो पाए हैं.
ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि केदल जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली किसी वारदात की तैयारी में जुटे हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस बल ने विशेष अभियान चलाया. जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे, नक्सलियों ने अचानक गोलियों की बौछार शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस का कहना है कि नक्सलियों को भी भारी नुकसान हुआ है, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.
घायल जवान का इलाज जारी
गोली से घायल जवान रोहित कुमार को तुरंत मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MMCH) लाया गया. उनकी जांघ के नीचे गोली लगी थी, जिसे डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया. डॉ. सुशील पांडेय और डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ की देखरेख में इलाज चल रहा है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन खुद अस्पताल पहुंचीं और घायल जवान की स्थिति की जानकारी ली.
इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज
घटना के बाद पूरे क्षेत्र को पुलिस ने सील कर दिया है और गहन सर्च ऑपरेशन जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार कैंप से हालात की निगरानी कर रहे हैं. वहीं शहीद जवानों के बलिदान को लेकर पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.दो जवानों
इसे भी पढ़ें-
झारखंड के टॉपर्स को सीएम हेमंत सोरेन का खास सम्मान, मिले स्कूटी, लैपटॉप और 3 लाख रुपये
इसे भी पढ़ें-
‘मेरी मां का अपमान, देश की बेटी का अपमान’ – पीएम मोदी का भावुक बयान
इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत
कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू
अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन