23.1 C
Delhi
Tuesday, October 14, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

NCR Expressway : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे और UER-II का उद्घाटन किया. अब दिल्ली एयरपोर्ट से सिंघु बॉर्डर तक का सफर 40 मिनट में पूरा होगा.

- Advertisement -

NCR Expressway : दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (17 अगस्त) को अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) और द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली हिस्से का उद्घाटन किया. इससे दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा की कनेक्टिविटी तेज हो गई है. अब एयरपोर्ट से सिंघु बॉर्डर तक की दूरी महज 40 मिनट में पूरी हो सकेगी, जबकि पहले यही यात्रा दो घंटे लेती थी.

दिल्ली और हरियाणा के बीच आवाजाही को सुगम बनाने वाले इन हाई-स्पीड कॉरिडोर्स पर करीब 11,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इनके शुरू होने से न केवल एनसीआर, बल्कि अन्य राज्यों से राजधानी आने-जाने का सफर भी आरामदायक और तेज हो जाएगा. लोकार्पण के मौके पर प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मौजूद रहे.

नई राहों से बदल जाएगी NCR की तस्वीर

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह परियोजनाएं दिल्ली-एनसीआर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह बदल देंगी. द्वारका एक्सप्रेसवे शुरू होने से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव लगभग 25 फीसदी कम हो गया है. अब एयरपोर्ट पहुंचने में लगने वाला समय बहुत घट गया है.

सीएम रेखा गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व देश को नई दिशा दे रहा है. उन्होंने कहा, “दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर मैं यह अनुभव कर सकती हूं कि पीएम मोदी दूरदर्शी सोच रखते हैं. उनकी नीतियां सुनिश्चित करती हैं कि हर राज्य समान भागीदार बने और हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे. वे राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हैं.”

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा NCR Expressway 2
NCR Expressway

चार हिस्सों में बंटा द्वारका एक्सप्रेसवे

द्वारका एक्सप्रेसवे को चार पैकेजों में बांटकर तैयार किया गया है. गुरुग्राम क्षेत्र के दो पैकेजों का निर्माण एलएंडटी कंपनी ने किया, जबकि दिल्ली के दो पैकेज जय कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने पूरे किए.

  • पहला पैकेज खेड़कीदौला टोल प्लाजा से बसई-धनकोट तक 8.76 किलोमीटर लंबा है.
  • दूसरा पैकेज बसई-धनकोट से गुरुग्राम-दिल्ली सीमा तक 10.2 किलोमीटर का है.
  • दिल्ली हिस्से में पहला पैकेज गुरुग्राम सीमा से बिजवासन तक 4.20 किलोमीटर का है.
  • दूसरा पैकेज बिजवासन से महिपालपुर स्थित शिवमूर्ति तक 5.90 किलोमीटर का है.

कुल 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में और 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में पड़ता है. लगभग 23 किलोमीटर लंबा भाग एलिवेटेड है और करीब 4 किलोमीटर भूमिगत सुरंग के रूप में बनाया गया है. पालम एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए 3.6 किलोमीटर लंबी टनल बनाई गई है, जिससे यातायात काफी सहज हो जाएगा.

दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक से निर्माण

द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला अर्बन एक्सप्रेसवे है. इसका एलिवेटेड हिस्सा सिंगल पिलर टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. निर्माण में दो लाख एमटी स्टील लगाया गया है, जो एफिल टावर की तुलना में 30 गुना अधिक है. इसके अलावा, 20 लाख सीयूएम कंक्रीट का इस्तेमाल हुआ है, जो बुर्ज खलीफा में प्रयुक्त कंक्रीट से छह गुना अधिक है.

इस परियोजना के दौरान 12 हजार से अधिक पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन किया गया. उद्देश्य साफ है—दिल्ली-गुरुग्राम मार्ग पर दबाव कम करना और यात्रियों को सुरक्षित, तेज और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा का अनुभव देना.

यूईआर-दो के बारे में ये भी जानिए

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा NCR Expressway 3
NCR Expressway
  • वर्ष 2000 में दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के रूप में डिजाइन किया गया था.
  • यह 27 फ्लाईओवर, 26 छोटे पुल और 17 सबवे से सुसज्जित एक्सप्रेसवे है.
  • यह एक एक्सेस-कंट्रोल एक्सप्रेसवे है, जिसमें चौराहों पर ऊंचे फ्लाईओवर और स्थानीय यातायात के लिए अलग सर्विस लेन हैं.
  • इसे ग्रीन रोड के रूप में भी विकसित किया गया है। इसमें गाजीपुर लैंडफिल से 20 लाख टन कचरे का उपयोग किया गया है.
  • यह ई-हाईवे बनने वाले पहले राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक है। इसके ऊपर ई-बसों, ई-ट्रालियों और ई-कारों को चलाने की योजना है.

UER-II: दिल्ली का तीसरा रिंग रोड

अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-II) 75.71 किलोमीटर लंबा 6-लेन का एक्सप्रेसवे है. इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड भी कहा जा रहा है. यह बवाना, नरेला, कंझावला, मुंडका, द्वारका, सोनीपत, रोहतक, जींद और बहादुरगढ़ जैसे कई अहम इलाकों को जोड़ता है. साथ ही इसे द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे से भी कनेक्ट किया गया है.

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की ट्रैफिक समस्या को कम करना और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करना है. इनर रिंग रोड और आउटर रिंग रोड को जोड़ते हुए यह नया रिंग रोड एनसीआर की रीढ़ की हड्डी बनने जा रहा है.

लॉजिस्टिक हब बनने की ओर NCR

UER-II से जुड़े इलाकों में आने वाले वर्षों में बड़ा लॉजिस्टिक हब विकसित होने की संभावना है. वर्ष 2000 के दिल्ली मास्टर प्लान 2021 में इसे तीसरे रिंग रोड के रूप में डिजाइन किया गया था. इस हाईवे पर 27 फ्लाईओवर, 26 छोटे पुल और 17 सबवे बनाए गए हैं.

ग्रीन रोड और ई-हाईवे की ओर कदम

UER-II को ‘ग्रीन रोड’ की अवधारणा के साथ विकसित किया गया है. गाजीपुर लैंडफिल से 20 लाख टन कचरे का उपयोग निर्माण कार्य में किया गया है. इसे देश के पहले ई-हाईवे के रूप में भी विकसित किया जा रहा है, जहां ई-बस, ई-ट्रॉली और ई-कारें दौड़ेंगी.

NCR के लिए ऐतिहासिक दिन

2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा NCR Expressway 4
NCR Expressway

दोनों परियोजनाओं के शुरू होने से दिल्ली और हरियाणा के बीच कनेक्टिविटी की नई राह खुली है. खासकर एयरपोर्ट, गुरुग्राम और दिल्ली के बीच यात्रा का समय अब आधा से भी कम हो गया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे एनसीआर का आर्थिक और सामाजिक विकास और तेज होगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर का ये नया दौर देश को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने का प्रतीक है. उन्होंने भरोसा जताया कि ये सड़कें सिर्फ रास्ते नहीं, बल्कि विकास की रफ्तार को नई ऊंचाई तक ले जाएंगी.

इसे भी पढ़ें-

भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
24 ° C
24 °
24 °
83 %
2.1kmh
1 %
Mon
24 °
Tue
30 °
Wed
30 °
Thu
31 °
Fri
31 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here