Bhagalpur News: पटना में आयोजित 91वीं बिहार राज्य सीनियर-जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भागलपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही दिन तीन पदक अपने नाम किए हैं. इनमें दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल शामिल हैं. श्रद्धा कुमारी ने 600 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता. वहीं चेतन आनंद ने 60 मीटर दौड़ में सिल्वर और नीतू कुमारी ने 1000 मीटर रेस वॉक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
Also Read-बिहार में वोटर लिस्ट सर्वे पर रोक लगेगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में इस दिन होगी अगली सुनवाई
जिले के खिलाड़ियों ने दिलाया गौरव
प्रतियोगिता में पदक जीतने पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जेड हसन, सचिव नसर आलम, संयुक्त सचिव जितेंद्र मणि राकेश, अकरम अली, प्रमोद कुमार मंडल, अबू जुलबाब, नीरज रॉय, शहजाद अंजुम, शिशुपाल भारती, मो. मुराद, फारूक आजम, राजा कुमार और किरण कुमारी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और उज्जल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं. आयोजकों का कहना है कि अगले राउंड में भी भागलपुर के एथलीटों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-Also Read-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
Also Read-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा