33.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीCompetitionसावित्री पब्लिक स्कूल में 19वां भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता

    Competitionसावित्री पब्लिक स्कूल में 19वां भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता

    19वां भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में किया गया

    भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 19वां भागलपुर जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 का आयोजन सावित्री पब्लिक स्कूल नवगछिया में किया गया. समापन समारोह में जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, स्कूल के डायरेक्टर राम कुमार साहू, जिला ताइक्वांडो के महासचिव सह राष्ट्रीय रेफरी घनश्याम प्रसाद, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स, महिला क्रिकेट सचिव कंचन सिंह, आर्मी जवान मुकेश कुमार, खेल शिक्षक गुलाम मुस्तफा, अशोक सिंह, संजय यादव ने खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर ताइक्वांडो कोच सह रेफरी मो नाजीम, मोनी कुमारी, प्रिंस राज, अमित कुमार, अवधेश कुमार, संजय सिंह, धर्मचंद्र भगत, शिवम कुमार, विकास चौरसिया उपस्थित थे. जिला सचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने जायेंगे. अंकों के आधार पर सावित्री पब्लिक स्कूल ताइक्वांडो सेंटर को प्रथम पुरस्कार व नवगछिया ताइक्वांडो अकादमी को द्वितीय पुरस्कार दिया गया. स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी की सूची इस प्रकार है. ऋषभ कुमार, वैभव प्रसाद, यश राज, अनुप्रिया, प्रिया कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, तान्या वात्सल्य, अनन्या बसल्या, प्रिंस कुमार, अंश राज, हिमांशु कुमार, जानवी कुमार, हरि ओम, हर्षित राय, दीपिका कुमारी, अनन्या, भाग्यलक्ष्मी, भव्य शर्मा देवा श्री, रितिका, इशू कुमार, हिमांशु कुमार, तन्मय वर्मा, अरमान खान, जयंत राय, शिवम कुमार सिंह, ओम पटेल, साक्षी कुमारी, अदिति शर्मा, रितु प्रिया, आराध्या सिंह, अभिराम कुमार, मोनी कुमारी, जीनी खातून. रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है. अयान, सत्य प्रकाश, कुमार अभिनव, युवराज, अभय कुमार, आदित्य कुमार, यश, राजवीर, सुशांत कुमार, कृष कुमार मार्शल, आलोक कुमार.

    ट्रैक्टर के धक्के से महिला जख्मी

    खरैहिया पंचायत के हरियो पानी टंकी के पास एक भूसा लदे ट्रैक्टर की ठोकर से एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी महिला की पहचान हरियो पानी टंकी के गोविंद मंडल की पत्नी द्रोपदी देवी के रूप में हुई है. घायल द्रोपदी देवी को मायागंज भागलपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    32 ° C
    32 °
    32 °
    70 %
    3.1kmh
    0 %
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °
    Thu
    45 °

    अन्य खबरें