37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeएजुकेशनझारखंड में 12 हजार शिक्षकों का घटेगा वेतन, 9000 रुपये तक की...

    झारखंड में 12 हजार शिक्षकों का घटेगा वेतन, 9000 रुपये तक की कटौती से मचा हड़कंप

    Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के शिक्षकों में जबरदस्त रोष है. दरअसल, झारखंड में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन घटेगा. करीब 12,000 शिक्षकों के वेतन में 9,000 रुपये तक की कटौती की जायेगी.

    Jharkhand News: झारखंड में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का वेतन घटेगा. करीब 12,000 शिक्षकों के वेतन में 9,000 रुपये तक की कटौती होगी. इस बात से परेशान शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. पूर्वी सिंहभूम समेत राज्य के शिक्षकों में जबरदस्त रोष है. दरअसल, पिछले दिनों वित्त विभाग ने राज्य के सभी उपायुक्तों सह जिला लेखा पदाधिकारी को एक पत्र भेजा है, जिसमें बताया गया है कि एक जनवरी 2006 यानी छठा वेतनमान लागू होने से पूर्व बहाल जिन कर्मियों को भी बंचिंग का लाभ (वेतन की असमानता को दूर करने के लिए अतिरिक्त इंक्रीमेंट) मिला है, वह गलत है. उन्हें बंचिंग का लाभ नहीं मिल सकता है.

    बंचिंग का लाभ लेने वाले कर्मियों के वेतन में कटौती का आदेश दिया गया है. इस आदेश के बाद राज्य के करीब 12,000 शिक्षकों समेत अलग-अलग विभागों में पदस्थापित कर्मियों के वेतन में प्रति माह करीब 9,000 रुपये की कटौती हो जायेगी.

    झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    रिकवरी करने की भी तैयारी

    आदेश के बाद राज्य के करीब 12,000 शिक्षकों समेत अलग-अलग विभागों में पदस्थापित कर्मियों के वेतन में कटौती की जायेगी. शिक्षकों के वेतन में प्रति माह करीब 9,000 रुपये की कटौती हो जायेगी. साथ ही पिछले करीब 20 वर्षों में उन्होंने जो भी अतिरिक्त राशि वेतन के रूप में लिया है, उसकी रिकवरी भी करने की तैयारी है. वित्त विभाग के इस पत्र के बाद शिक्षकों में हड़कंप मच गया है.

    20 साल बाद वेतनमान रद्द करने का निर्देश


    झारख‍ंड में शिक्षकों की बहाली हुई. यह बहाली 1998, 1999, 2000, 2004 एवं 2005 में की गई. बहाली के कुछ दिनों के बाद यानी एक जनवरी 2006 को छठा वेतनमान लागू कर दिया गया. जिसके बाद शिक्षकों के ग्रेड पे को रिवाइज कर दिया गया. केंद्र सरकार ने वेतनमान के निर्धारण के लिए रूल 1 और रूल 2 को तय किया. 2006 में सभी शिक्षकों के वेतनमान का निर्धारण रूल 2 के अनुसार कर दिया गया. उन्हें अतिरिक्त इंक्रीमेंट का लाभ देकर छठा वेतनमान दिया गया. लेकिन, अब करीब 20 साल के बाद वित्त विभाग की नींद टूटी और विभाग ने एक पत्र जारी कर कहा है कि शिक्षकों को रूल 1 के अनुसार ही वेतनमान दिया जाना था. पूर्व में तय किए गए वेतनमान को रद्द करने का निर्देश दिया गया है.

    पूर्वी सिंहभूम : 700 शिक्षकों का वेतन होल्ड


    वित्त विभाग के निर्देश के बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के करीब 700 शिक्षकों का वेतन होल्ड कर दिया गया है. उन्हें मार्च माह का वेतन नहीं मिला है. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले में होमवर्क किया जा रहा है.

    Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

    प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    34 ° C
    34 °
    34 °
    59 %
    3.1kmh
    20 %
    Sat
    39 °
    Sun
    43 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें