Tamil Nadu में 10 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गयी. वहीं, 20 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. इस घटना के बाद CM MK Stalin ने सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं और जिला कलेक्टर श्रवणकुमार जातावथ का तबादला कर दिया है. वहीं, एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिची जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है. कल्लाकुरिची के एसपी समय सिंह मीणा को Suspended कर दिया गया है और रजत चतुर्वेदी को नया एसपी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा और भी कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है.
घातक ‘मेथनॉल’ था... अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार
इस घटना में 49 वर्षीय (अवैध शराब विक्रेता) के कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से जब्त 200 लीटर अवैध शराब के विश्लेषण में सामने आया कि उसमें घातक ‘मेथनॉल’ मौजूद था.
10 people have died in hooch tragedy in Tamil Nadu's Kallakurichi.
— ANI (@ANI) June 19, 2024
Tamil Nadu CM MK Stalin has ordered a CB-CID inquiry on the issue and transferred District Collector Sravankumar Jatavath and appointed MS Prashanth as the new Collector for Kallkurichi district. Kallakurichi SP…
2023 में भी जहरीली शराब से गई थी कई लोगों की जान
साल 2023 में भी तमिलनाडु में जहरीली शराब त्रासदी हुई थी. जिसमें कुल 21 लोगों की मौत हो गई थी. विल्लुपुरम में कुल 13 और चेंगलपट्टू में 8 लोगों की जान गई थी.
GuruGram में अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़, 7 लोग गिरफ्तार
GuruGram पुलिस ने 11 जून को ड्रोन का इस्तेमाल कर एक अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया और इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से 1,600 लीटर कच्ची शराब बनाने की सामग्री बरामद की. छापेमारी सोहना क्षेत्र के रिठौज गांव के पास पहाड़ी इलाके में की गई और एक नाबालिग समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया.