Extremely Heavy Rain Alert: रांची समेत पूरे झारखंड में एक बार फिर मानसून की तबाही देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने 24 से 28 जुलाई तक लगातार बारिश की चेतावनी दी है. 25, 26 और 27 जुलाई को तो हालात और भी गंभीर हो सकते हैं, क्योंकि इन तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाओं के साथ वज्रपात की आशंका भी जताई गई है. लोगों को सतर्क रहने और गैरजरूरी यात्राओं से बचने की सलाह दी गई है.
तेज हवाओं और वज्रपात के साथ 24 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड के पूर्वी और मध्य हिस्सों में 24 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. गरज-तड़क के साथ वज्रपात की भी आशंका है. इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
25 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी भागों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी
25 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिम के कुछ जिलों को छोड़कर राज्य के अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वज्रपात और तेज हवाओं से नुकसान की आशंका बनी हुई है.
26 जुलाई को दक्षिण और मध्य झारखंड में तबाही की आशंका
26 जुलाई को झारखंड के दक्षिण और मध्यवर्ती क्षेत्रों में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इस दिन भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तर-पश्चिमी जिलों में भी गरज-बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट लागू रहेगा.
इसे भी पढ़ें-भारत ने 5 साल बाद उठाया बड़ा कदम, चीनी नागरिकों को फिर से मिलेगा टूरिस्ट वीजा
27 जुलाई को दक्षिण-पश्चिमी जिलों में खतरे का ऑरेंज अलर्ट
27 जुलाई को राज्य के दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है. पश्चिमी और मध्यवर्ती क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है. गरज-तड़क और बिजली गिरने की आशंका भी बनी हुई है.
28 जुलाई को भी राहत नहीं, कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान
28 जुलाई को झारखंड के कुछ हिस्सों में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, यह पूर्वानुमान सीमित क्षेत्र में है, लेकिन पहले से हो रही बारिश के कारण यह दिन भी परेशानी बढ़ा सकता है. मौसम विभाग ने फिलहाल येलो अलर्ट के संकेत दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-बिहार के टॉप मेडिकल कॉलेज में MBBS सीट पाने का मौका, देखें पूरी लिस्ट और कटऑफ
इसे भी पढ़ें-भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर
इसे भी पढ़ें-भागलपुर के 29 रूट बने अंतरक्षेत्रीय मार्ग, माल ढुलाई होगी आसान, यहां देखें पूरी लिस्ट
इसे भी पढ़ें-BEd धारकों के लिए शानदार मौका; सैलरी 54000 रुपये तक, Vacancy के लिए करें अप्लाई