13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

दिसंबर 2025 में तीन एकादशी — कौन सी तिथि किस फल के लिए श्रेष्ठ? जानें, डिटेल्स

Ekadashi in December 2025: पंचांग के अनुसार वर्ष 2025 का दिसंबर महीना श्रद्धालुओं के लिए विशेष रहने वाला है. एक ही महीने में मोक्षदा, सफला और पुत्रदा — तीनों पवित्र एकादशियां व्रत, पुण्य और कृपा का अवसर लेकर आ रही हैं.

Ekadashi in December 2025: सनातन धर्म में एकादशी तिथि को सर्वोच्च व्रतों में गिना गया है. इसे श्रीहरि विष्णु को समर्पित माना गया है और शास्त्रों में वर्णित है कि इस दिन उपवास, पूजा और ध्यान करने से पापों से मुक्ति, सुख-समृद्धि, मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति प्राप्त होती है. वर्ष 2025 का दिसंबर महीना इसलिए खास है, क्योंकि इस महीने लगातार तीन महत्वपूर्ण एकादशियां पड़ रही हैं — मोक्षदा, सफला और पुत्रदा एकादशी. तीनों का अलग-अलग आध्यात्मिक महत्व बताया गया है.

मोक्षदा एकादशी — पितरों की मुक्ति और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग

मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की यह एकादशी दिसंबर की पहली एकादशी होगी.

  • एकादशी प्रारंभ — 30 नवंबर 2025, सुबह 09:29 बजे
  • समापन — 01 दिसंबर 2025, रात 07:01 बजे
  • व्रत तिथि — 01 दिसंबर 2025, सोमवार
  • पारण — 02 दिसंबर 2025, सुबह 06:57 से 09:03 बजे तक

पौराणिक मतों के अनुसार मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में बाधाएँ दूर होती हैं. यह एकादशी आत्मकल्याण और आध्यात्मिक उत्थान के लिए अत्यंत प्रभावी मानी गई है.

इसे भी पढ़ें-दित्वा चक्रवात का खौफ बढ़ा: समुद्र उफानने लगी, तटीय इलाकों में दहशत — VIDEO

सफला एकादशी — हर कार्य में सफलता और भाग्य उदय की तिथि

पौष मास की कृष्ण पक्ष एकादशी दिसंबर की दूसरी एकादशी होगी.

  • एकादशी प्रारंभ — 14 दिसंबर 2025, शाम 06:49 बजे
  • समापन — 15 दिसंबर 2025, रात 09:19 बजे
  • व्रत तिथि — 15 दिसंबर 2025, सोमवार

सफला नाम से ही स्पष्ट है कि यह एकादशी सफलता और कार्य सिद्धि की दात्री मानी गई है. मान्यता है कि श्रद्धा के साथ व्रत करने पर रुके हुए कार्य भी बनने लगते हैं, नकारात्मकता दूर होती है और जीवन में प्रगति के अवसर बढ़ते हैं.

पुत्रदा एकादशी — संतान की इच्छा पूरी करने वाली पवित्र तिथि

पौष शुक्ल पक्ष की एकादशी दिसंबर महीने की तीसरी एकादशी पड़ेगी.

  • एकादशी प्रारंभ — 30 दिसंबर 2025, सुबह 07:50 बजे
  • समापन — 31 दिसंबर 2025, सुबह 05:00 बजे
  • व्रत तिथि — 30 दिसंबर 2025, मंगलवार

यह एकादशी विशेष रूप से संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपतियों के लिए फलदायक मानी जाती है. शास्त्रों में वर्णित है कि पुत्रदा एकादशी का व्रत मनोकामनाओं की पूर्ति और गृहस्थ जीवन में खुशहाली लाने वाला होता है.

इन तीनों एकादशियों का सामूहिक महत्व

दिसंबर 2025 की ये तीनों एकादशियां धार्मिक रूप से अत्यंत शक्तिशाली मानी गई है—

  • श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है
  • मन और विचारों में शांति तथा संतुलन आता है
  • पापों और जीवन की बाधाओं से मुक्ति मिलती है
  • आध्यात्मिक ऊर्जा और आत्मबल में वृद्धि होती है
  • पुत्रदा एकादशी संतान इच्छा पूरी करने में विशेष मानी गई है

व्रत, दान और भक्ति के भाव के साथ की गई पूजा जीवन में शुभ फल प्रदान करती है.

इसे भी पढ़ें-दिसंबर में बदल गया बैंकिंग कैलेंडर, जरूरी काम से पहले देखें पूरी छुट्टी की सूची

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here